सीतापुर-अनूप पाण्डेय, मनीष मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के अंतर्गत नटनिया बरियारपुर मैं शाम लगभग 7:00 बजे ट्रक व बाइक की भिड़ंत में राम मनोहर पुत्र फली लगभग 65 वर्ष थौरा गांव थाना थानगांव के अंतर्गत का निवासी है जिसकी सड़क हादसे में मौके पर मौत हो गई मोटरसाइकिल HF Deluxe up 34 AR 93 82 से राम मनोहर पुत्र फली, लल्लू पुत्र रामकुमार, सुग्रीम पुत्र लालता प्रसाद तीन व्यक्ति सवार थे जिसमें दो को चोटें आई हैं जिन्हें सीएचसी भेज दिया गया है