28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

ट्रांसफार्मर बदलने के बाद भी दूर नही हुयी लो वोल्टेज की समस्या वही टुटा हुवा पोल हो सकती है बड़ी दुर्घटना ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां विधुत विभाग द्वारा कस्वे के मिश्रिख मार्ग पर रखा ट्रासफार्मर बदलवाने के बाद भी लो वोल्टेज की समस्या दूर ना होने से उपभोक्ताओं की समस्या जस की तस बनी है जानकारी के मुताबिक कस्बे के मिश्रिख मार्ग पर रखे ट्रासफार्मर द्वारा लो वोल्टेज की समस्या को लेकर बिधुत विभाग द्वारा शुक्रवार को दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाया गया था लेकिन उसके बाद भी लो वोल्टेज की समस्या दूर ना होने से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं बिजली से चलने वाले उपकरण फ्रिज कूलर पंखे आदि मात्र शो पीस बनकर रह गए हैं अवर अभियंता नीरज वर्मा ने बताया कि पुराना ट्रासफार्मर एक फेस नही दे रहा था जिसके चलते शुक्रवार को पुराना ट्रासफार्मर हटवाकर तुरंत नया ट्रासफार्मर रखवाया गया था गर्मी के चलते अधिक लोड होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या है बहुत ही जल्द लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी।

टूटा विधुत पोल बन सकता है दुर्घटना का शबब

पिसावां कस्बे के नेरी मार्ग पर डाकघर के निकट विधुत पोल का अस्सी फीसद हिस्सा टूट जाने से आसपास के लोगो मे दहशत व्याप्त हैं तेज हवा चलने पर लोग पोल से दूरी बना लेते हैं इतना ही नही इस पोल से कई कनेक्सन भी दिए गए हैं फाल्ट होने पर लाइनमैन पोल पर चढ़ने से साफ मना कर देता है जिसके चलते लोगो मे दुर्घटना की आशंका तो बनी ही रहती है इसके साथ कोई भी फाल्ट होने से समस्या बनी रहती है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें