28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

ट्राई के आदेश के बाद जियो ने वापस लिया समर सरप्राइज ऑफर!

Jio withdraws 3 month complimentary offer after trai order

नई दिल्ली, एजेंसी। रिलायंस जियो को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से बड़ा झटका लगा है। ट्राई ने जियो से समर सरप्राइज ऑफर के तहत तीन महीने तक दिए जाने वाले फ्री ऑफर को वापस लेने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जियो ने इस ऑफर को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। जियो का कहना है कि वह ट्राई के आदेश का पूरी तरह से पालन करेगा।

ट्राई के आदेश के बाद जियो ने प्रेस रिलीज जारी कर मीडिया को इस बात की जानकारी दी। जियो की ओर से कहा गया है कि ट्राई के आदेश का पालन करते हुए, 303 रुपये और इसके ऊपर के पहले रिचार्ज पर मिल रहे समर सरप्राइज ऑफर को जल्द ही वापस ले लिया जाएगा।

आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को इस ऑफर के तहत तीन महीने फ्री डाटा और कॉल दे रहा था। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि जिन यूजर्स ने आदेश से पहले जियो का समर सरप्राइज ऑफर ले लिया उन्हें इस ऑफर के तहत सेवा मिलती रहेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें