सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में आज जी आर पी पुलिस ने शातिर चोरो का गिरोह पकड़ा ।
ट्रेनों में चोरी करने का लगातार सिलसिला चलता आ रहा है। आज सीतापुर चोरों का एक गिरोह जीआरपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम( 1 )अंसार अली उर्फ राका पुत्र हसमत अली निवासी चंद्रपुरा थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर खीरी
(2 )सरफराज उर्फ छोटे पुत्र नदी अहमद उर्फ मजनू निवासी झिलाही टोला थाना बिसवां जिला सीतापुर
(3) शकील पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी चंद्रपुर थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर खीरी
(4) इब्राहिम पुत्र वहीद अहमद निवासी मोहल्ला भटठा थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर इन सब के पास बरामदी माल एक अदद आरी ब्लेड सुविचार कटर एक Nokia मोबाइल एक नाक की नथनी पीली धातु ,अंगूठी पीली धातु लेडीज बा ₹2हजार रूपये बरामद हुआ उपरोक्त अपराधियों गणों का एक संगठन गिरोह है जिसका सरगना अंसार उर्फ राका है । जिसका संरक्षण निर्देशन मैं गिरोह द्वारा चलती हुई ट्रेनों में प्लेटफार्म पर यात्रियों के साथ लूटपाट व चोरी किया जाता है । इन सभी अभियुक्तों को शातिर किस्म के अभ्यास अपराधी हैं अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध काफी अपराधिक मामले दर्ज हैं
गिरफ्तारी में टीम थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह के निर्देश में उप निरीक्षक रविंद्र कुमार पांडे व उप निरीक्षक अनूप कुमार वर्मा मैं कांस्टेबल श्याम कुमार यादव व सुनील कुमार कांस्टेबल अजय कुमार सोनकर व मृगेंद्र सिंह द्वारा चेकिंग की गई संदिग्ध व्यक्तियों उनके पास तलाशी में यह सभी Platform के पूर्वी छोर से करीब 50 मीटर के आगे जीआरपी सीतापुर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया इन सभी संबंधित मुकदमा संख्या 1918 धारा 401 मुकदमा संख्या 11 बटा 18 धारा 380 बटे 411 लगाकर गिरफ्तार की की गई।