ट्विटर इंडिया पर हैश टैग #श्रमयोगी लगातार टॉप में ट्रेंड करता रहा। यूजर्स कोविड-19 की महामारी को लेकर योगी सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त ग़रीबों,श्रमिकों,वृद्धों एवं दिव्यांगों के लिए भरण-पोषण की व्यवस्था,आर्थिक सहयोग एवं अन्य प्रदेशों से श्रमिकों की घर वापसी से जुड़ी जानकारियों को ट्वीट और रिट्वीट कर रहे थे जिसके कारण हैश टैग #श्रमयोगी टॉप में ट्रेंड करता रहा।
गौरव त्यागी नाम के यूजर्स ने हैशटैग श्रम_योगी के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि “उत्तर प्रदेश में कहीं भी साईकिल या पैदल जा रहे श्रमिकों को बसों में बैठाकर उनके घर तक पहुँचाया जा रहा है। योगी सरकार द्वारा श्रमिकों राशन व ₹1 हजार का भरण-पोषण भत्ता भी दिया जा रहा है।” अंकित नाम के यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “योगी सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जा रही है ताकि भविष्य में श्रमिक भाइयों को अन्य राज्यों में न भटकना पड़े।” विपिन नाम के यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य ने इस वैश्विक महामारी से जिस प्रकार से राज्य को संभाला है वह प्रशंसा योग्य है, योगी सरकार निरंतर कामगारों/श्रमिकों के हित में फैसला ले रही है।”