नई दिल्ली। ट्विटर पर केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ फिर जंग छेड़ दी है। अखबार में छपे विज्ञापन का हवाला देकर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसना शुरू किया, जो अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा। केजरीवाल ने कहा कि साफ देखा जा सकता है कि मोदी अंबानी की जेब में हैं।
इस ट्वीट पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही है। परिणाम यह है कि केजरीवाल खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और एक के बाद एक ट्वीट और रीट्वीट करते जा रहे हैं। ट्विटर पर केजरीवाल ने लिखा हैं कि मोदी रिलायंस के ऐड में मॉडलिंग कर रहे हैं, जिसका सबक जनता उनको 2019 के चुनाव में सिखाएगी।
इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आरोप लगाते रहे हैं कि मोदी सरकार उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है। उसे गरीबों की चिंता नहीं है। अखबार में छपी मोदी की तस्वीर से केजरीवाल ने फिर से मोदी का विराध शुरू कर दिया है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री खुलेआम रिलायंस के उत्पाद को बेच रहे हैं और उन्हें आम जनता की कोई चिंता नहीं है।
केजरीवाल रीट्वीट कर कहा कि पूरे देश में 18 करोड़ कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं और मोदीजी रिलायंस जियो लॉन्च कर रहे हैं। रिलायंस जियो के विज्ञापन में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर उसे डिजिटल इंडिया के सपने से जोड़ा गया है।
हालांकि जिस विज्ञापन के जरिए केजरीवाल पीएम मोदी पर हमला कर रहे हैं, उसमें मोदी की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि भारत और 120 करोड़ भारतवासियों को समर्पित। लेकिन केजरीवाल ने एक ओर श्रमिकों का वेतन न बढ़ाए जाने के मसले पर मोदी को घसीटा तो दूसरी ओर अमीरों का शुभचिंतक बताकर उनपर हमला बोला।
उन्होंने ये भी कहा कि अडानी, अंबानी ने मोदी जी को धमकी दी है कि अगर मजदूरों के पैसे बढ़े तो अगले चुनाव में पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाद मोदी जी ने फौरन उपराज्यपाल के दफ्तर में फोन लगाया कि गरीब की सैलरी बढ़ाने वाली फाइल पास मत होने दो। केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी उनसे नहीं डरते, लेकिन जनता से डरते हैं। केजरीवाल ने फिर ऐलान किया कि श्रमिकों के वेतन नहीं बढ़ाया तो 2019 में मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।