सरफराज़ अहमद:NOI।
नानपारा बहराइच – 60 वर्षीय व्यक्ति की आज नानपारा के नवाबगंज बस स्टैण्ड पर मौत हो गयी प्रत्यक्ष दर्शियों का आरोप है कि व्यक्ति की ठण्ड स़े़ मौत हुई है घटना दोपहर की है, सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है पहचान होने पर परिजनों को सूचित किया गया, मृतक की पहचान थाना नवाबगंज के ग्राम मोहन लाल सोनी से हुई, मृतक के दामाद थाना खैरीघाट के ग्राम रामपुर धोबियाहार निवासी सन्तोष कुमार ने बताया कि उनका 5 वर्षीय पुत्र अशु ननिहाल मे था आज उसके नाना मृतक गोपीनाथ उसे हमारे घर छोड़ने आ रहे थे बस स्टैण्ड पर मौजूद लोगो ने बताया कि मृतक बस से उतरा इसी बीच वह गिर पड़ा कुछ क्षणों में उसकी मौत हो गयी पुलिस बल का कहना है कि परिजनों को तहरीर के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।