नानपारा- सरफराज अहमद NOI।
ताज टेड्रर्स की धोखाधडी से पीड़ितों का क्या होगा बुधवार को पूरे दिन नानपारा में उहापोह की स्थिति बनी रही तमाम घरों में ठगी की शिकार स्त्रियों ने घर में खाना न बनाकर गम और गुस्से का इज़हार किया इस सम्बंध में कोतवाल नानपारा संजय दूबे ने बताया कि ताज टेड्रर्स के विरूद्ध मंगलवार की शाम मुकदमा दर्ज कर दिया गया था, ताज टेड्रर्स के मालिक ताजुद्दीन पुत्र अब्दुल हमीद के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हो चुका है, इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है जो तामिल नाडू टीम जायेगी, ठगी के शिकार कुछ लोग तो बता रहे है कि धन मुकद्दर से उतरा था चला गया कुछ इस जुगत में है कि पैसा वापस हो जाये, मगर महिलाओं का रो-रोकर बुराहाल तोपखाना निवासी शहनाज पत्नी नब्बन खान कहती है कि वह गरीब परिवार की है उनकी पुत्री का आगामी 27 दिसम्बर को विवाह है, जोड़ गाठ कर सामान बुक कराया है, अ बवह कह रही है कि सामान का इन्तजाम कैसे करे, किला निवासी अफसाना और नेपाल के रहने वाले नसीम ने अपने बच्चों की शादी के लिए एक-एक लाख का सामान बुक कराया था, अब वह पूछने पर कुछ नही बोल पर रहे है फिलहाल पुलिस ने ताज टेड्रर्स की शाप पर ताला जड़ दिया है।