28 C
Lucknow
Monday, February 17, 2025

ठप रहा दवा का कारोबार, प्रदर्शन

12_05_2013-10BRH03

बहराइच : आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आहवान पर सरकारी नीतियों के विरोध में दवा व्यवसायी शुक्रवार को हड़ताल पर रहे। दवा का कारोबार बंद रहा। वहीं दुकानें बंद होने से मरीजों को दवाओं के लिए इधर उधर भटकना पड़ा।

 

एसोसिएशन के महामंत्री राजेश गोयल ने बताया कि यह हड़ताल आल इंडिया केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आहवान पर पूरे देश में की गई। हड़ताल का मुख्य कारण सरकार की नीतियों का विरोध करना है। उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा जारी की गई नई ड्रग पालिसी जन विरोधी है। दवा व्यवसायियों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष शीतल प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, संरक्षक वैद्यनाथ गर्ग, कैलाशनाथ गोयल, हरिचरन सिंह, अख्तर अली मेकरानी, संजय भालोठिया, ओंकारनाथ गुप्ता सहित अन्य दवा व्यवसायी मौजूद रहे। कैसरगंज संवादसूत्र के अनुसार एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मेद सिंह जैन के प्रतिष्ठान पर आज कस्बे के सभी दवा व्यवसायी एकत्रित हुए तथा अपनी मांगों को लेकर दुकानों को बंद रखा। एसोसिएशन के अध्यक्ष जैन ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे नई दवा नीति में दवा विक्रेताओं का मुनाफा यथावत रखे जाने, फार्मासिस्ट समस्या का उचित निराकरण, अन्यायपूर्ण दवा कानून संशोधन 2008 में सुधार किए जाने व दवा विक्रय के क्षेत्र में एफडीआई स्वीकार नहीं आदि है। उन्होंने कहा कि हम शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कुंवर विजयंत सिंह, महामंत्री संदीप सिंह, संतोष यज्ञसेनी सहित कस्बे के तमाम दवा व्यवसायी उपस्थित रहे। नानपारा संवादसूत्र के अनुसार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आहवान पर नानपारा के दवा व्यवसायी संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में गोयल तिराहे पर जाम लगाया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष शिव कुमार टेकड़ीवाल और विनय श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दिया। इस मौके पर अजय टेकड़ीवाल, प्रेम श्रीवास्तव, कुशल, भगत अग्रवाल, रज्जब अली, मनीष गोयल, राकेश गुप्ता, राज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कुंडासर संवादसूत्र के अनुसार दवा व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर विरोध दर्ज कराया।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें