बहराइच : पुलिस अपराधों पर रोक नहीं लगा पा रही है। नाकामियों को छिपाने के लिए कागजों में ही हेरफेर करने की तिकड़म में लगी रहती है। मोतीपुर में डकैती के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुस कर लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर अपने दामन के दाग को बचाने की कोशिश की है। पुलिस इसे डकैती मानने को तैयार नहीं है।
बताते चलें कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के तमोलीपुरवा में हरियाणा सीड्स कम्पनी व परवानी गौढ़ी में अवध वुड प्रोटक्स में डकैतो ने धावा बोला था। डकैतों ने यहां कम्पनी के मालिक दिलीप सिंह, उसके बेटे गुरूविंदर सिंह उर्फ टिंका तथा सोनू सिंह को राड व लाठी डंडों में बेरहमी से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया था। बदमाश चहारदीवारी कूद कर अंदर घुस आए और कार्यालय में रखे 80 हजार रुपये की नगदी लूट ले गए थे। घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए दिलीप सिंह व सोनू सिंह को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। बेलहन महेशपुर निवासी सरदार हरपाल सिंह पुत्र सुक्खा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुस कर लूटपाट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा मुहम्मद असलम खां ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के मुताबिक अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने डकैती की घटना से इन्कार किया है।