28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

डप्प के पट्टे पर खनन माफियाओं ने जमीनों को बना डाला तालाब डूब रहे बे जुबान जानवर।

सीतापुर-अनूप पांडेय,अनिल वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में सरकार के आदेशो को दरकिनार करते हुए डंप के पट्टे पर खनन माफियाओं ने जेसीबी पोकलैंड से धड़ल्ले से खनन करने लगे खनन माफिया की साद गाँठ के चलते जिला प्रसाशन व् तहसील प्रसाशन बैठा मौन जिनकी सजा झेल रहे बे जुबान जानवर।

ताजा मामला सीतापुर जनपद के तहसील लहरपुर के क्षेत्र ग्राम पंचायत भदफर के मजरा मंझरी का है जहां डम्प हुई बालू बेचने के लिए पट्टा हुआ है मगर खनन माफियाओं ने जेसीबी मशीनों द्वारा कृषि योग्य भूमि को तालाब बना रहे हैं लगातार पिछले 1 सप्ताह से खनन हो रहा है मशीनों से भयानक गहराई वाले गड्ढे हो गये हैं जिसमें घूम रहे मवेशी गाय गिर कर डूब रहै हैं सबसे बड़ा खतरा है एरिया के ग्रामीणों को है क्यो की नदी के तटीय होने कारण ग्रामीणों को भी डूबने की आशंका है।

वही सूचना पे मीडिया घटनास्थल पर पहुंची तो देखा जेसीबी मशीनें चल रही है खनन तेजी के साथ हो रहा है गहरे गहरे खनन हुए पड़े हैं जिसमें कुछ गाय डूब रही थी जिनको निकालने का कोई भी प्रयास नहीं कर रहा है प्रशासन को डंप की जगह जेसीबी से खनन की सूचना होने के बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है खनन माफिया सरकार के मासूमों पर पानी फेर रहे हैं जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री कहते हैं कि गौ माता को प्रथम सुरक्षा दी जाएगी जिसके लिए गौव अधिनियम कानून बनाया है जिससे साफ तौर पर योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर पानी पर रहे है खनन माफिया सूत्रों के माने तो उप जिलाअधिकारी को पूरी तरह जानकारी होने के बावजूद भी चुप्पी साधे बैठा है कुल मिला के खनन माफियाओं के आगे नतमस्तक है तहसील लहरपुर प्रसाशन ।

बाइट-ग्रामीण महिलाएं

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें