सीतापुर-अनूप पाण्डेय
यूपी के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर डम्फर ने किशोर को टक्कर मार दी। घालय को आनन-फानन में सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने लकड़ियां और लट्ठे डालकर जाम लगा दिया। पड़ोस में चल रहे लोकनिर्माण विभाग के प्लांट में आग लगा दी जिसमे हजारों सीमेंट व् जनरेटर अन्य मसिनों को आग के हवाले कर दिया मौके पर महमूदाबाद कोतवाली पुलिस, सहित डायल 100 की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
V/1 को बताते चले सिधौली-महमूदाबाद मार्ग पर सिधौली की ओर से एक डम्फर आ रहा था युवक साइकिल से कांसा मोड़ के पास जा रहा था। अनियंत्रित डम्फर ने पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल मोहित को इलाज के लिए ग्रामीण सीएचसी महमूदाबाद ले गए जहाँ उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि 100 डायल पर सूचना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर। आक्रोशित ग्रामीणों ने लोहे की जाली, रॉड, लट्ठा डालकर सिधौली-महमूदाबाद मार्ग जाम कर दिया लगभग 2 घण्टे हंगामा चलता रहा । मौके पर तहसीलदार अरविंद वर्मा, सीओ उदय प्रताप सिंह, कोतवाल महमूदाबाद गोपाल नारायण सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी परिजनों को मानकर जाम खुलवाया ।
बाइट-