सीतापुर-NOI/उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिटौली के वर्तमान प्रधान फकीरे लाल यादव के पुत्र कमलू यादव को तमंचे से लगी गोली जिससे उस की जान की आफत आ पङी है । जानकारी के अनुसार प्रधान पुत्र ग्राम पंचायत इस्लाम नगर मे रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम नाजायज असलाह से जिसने उसे लोड करके नाल का मुह उपर की तरफ करके कमर मे लगा रखा था नशे की हालत मे होने के कारण धोखे से असलहे का ट्रिगर दब गया जिससे गोली उसी के जा लगी परिजनो को जैसे ही इस बात की भनक लगी फौरन ही उसे इलाज के लिए लेकर चले गए इस घटना की जानकारी मिश्रिख पुलिस को हुई तो संबंधित धाराओ मे मुकदमा पजीक्रत कर आगे की कार्रवाई कर रही है
वही अगर सूत्रो की माने तो पूरी कहानी दूसरी ही है बिना परमिशन के ये डांस पार्टी चली रही थी वही मक्खन वेग निवासी अकबरपुर टिकरा 32 बोर के अवैध तमंचा से फायर किया और कमलू प्रधान पुत्र के पेट में जा लगी सूत्रों के मुताबिक ये जांच पूरी बदली जा रही है जिसमे राजनैतिक दबाव पड़ने से ये हो रहा और कमलू को ही तमंचा लगार आया था उसी से सराब के नशे में गोली चल गयी जब की ये दबंग मक्खन वेग ने सराब के नशे में किया है ।