नई दिल्ली, एजेंसी। अब डाकघर अपने उपभोक्ताओं को यह सुविधा देगा कि बचत खाते को छोड़कर सभी प्रकार के सावधि जमा आईडी, एमआईएस, टीडी, पीपीएफ, एससीएसएस, एसएसए, एनएससी, केव्हीपी के भुगतान की रकम वह पूर्णावधि की हो या समयावधि के पूर्व की, जमाकर्ता के बचत खाते ही जमा की जाएगी।
यह व्यवस्था 1 दिसंबर से शुरू होगी। प्रधान डाकघर नरसिंहपुर के पोस्ट मास्टर के अनुसार 1 दिसंबर से जिन खातों में मासिक-त्रैमासिक, वार्षिक ब्याज दिया जाता है, उन सभी खातों के ब्याज की रकम जमाकर्ता के बचत खाते में ही होगी। अब खाताधारकों को 1 दिसंबर के पहले न केवल बचत खाता खुलवाना पड़ेगा, बल्कि उस खाते में मोबाइल नंबर और आधार कार्ड भी 31 दिसंबर के पहले लिंक कराना होगा।