बहराइच : अक्षय तृतीया व पुष्य नक्षत्र पर डाकघर में सोने की खरीद पर विशेष रियायत दी गयी है। ग्राहकों को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डाकघर में रिलायंस मनी के सहयोग से सोने के सिक्कों की बिक्री की जा रही है। यहां बिकने वाले सिक्कों को विश्व स्वर्ण परिषद से मान्यता मिली है। रिलायंस गोल्ड के एरिया सेल्स मैनेजर दीपू अध्यांस ने बताया कि 13, 15 व 16 मई को सोने के सिक्कों पर छूट 7 प्रतिशत से बढ़कर 7.50 प्रतिशत होगी। उन्होंने बताया कि आधा, एक, पांच, आठ, दस, बीस व 50 ग्राम के सोने के सिक्के बिक्री के लिए डाकघर में उपलब्ध रहेंगे। पोस्टमास्टर लालजी शर्मा ने बताया कि सिक्कों की बिक्री के लिए विशेष पटल खोला गया है।