28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

डायरेक्टर बनी कंगना, पहली फिल्म ‘तेजू’ में दिखेगा सबसे अलग लुक

नई दिल्ली, एजेंसी। कंगना रनौत बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने हर फिल्म में अलग किरदार निभा दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई है। एक्टिंग में झंडे गाड़ने के बाद अब कंगना निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं।

कंगना के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का नाम ‘तेजू’ होगा। इसकी शूटिंग दिसंबर के अंत तक शुरु होगी और फिल्म 2018 में रिलीज होगी। इसे प्रोड्यूस भी कंगना खुद ही करेंगी। उनकी कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स परमहंस फिल्म्स के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेगी।

‘तेजू’ में कंगना एक 80 साल की बुजुर्ग महिला किरदार निभाती नजर आएंगी। ये कहानी एक ऐसी महिला की है जो मौत के नजदीक होने के बावजूद जिंदगी को भरपूर उत्साह के साथ जीती है। बॉलीवुड में काफी कम अभिनेत्रियां ऐसी होती हैं जो जवानी में इतनी बूढ़ी औरत का रोल निभाती है। कंगना को बुजुर्ग महिला के किरदार में देखना दिलचस्प होगा।

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने बताया, ‘ये फिल्म हर उस शख्स के बारे में होगी जिससे मैं प्यार करती हूं। ‘तेजू’ की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में होगी। ये फिल्म वहां के कल्चर और उसकी जिंदगी को दर्शाएगा।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें