शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:- शहर और कस्बों में डायल हंड्रेड की पुलिस अब बाइकों से नजर आएगी। खीरी जिले को 21 बाइकें मिली हैं जो सोमवार को थानों पर भेज दी गयीं। जिलाधिकारी शेलेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा ने सभी बाइकों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।शहर और कस्बों में गलियां ज्यादातर सकरी होती हैं। ऐसे में जब कोई पीड़ित 100 नंबर पर फोन करता है तो पुलिस उसके घर तक वाहन से नहीं पहुंच पाती। इसके अलावा शहर में ट्रैफिक की भी समस्या रहती है। कई बार पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर जा रही होती है और ट्रैफिक में फंस कर रह जाती है।
इससे मौके पर पहुंचने में काफी देरी होती है। इन समस्याओं से निपटने के लिए डायल हंड्रेड पुलिस को शासन से बाइक मिली है। शहर और कस्बों में डायल 100 की पुलिस बाइकों से चलेगी।एसपी डॉ एस चिनप्पा ने बताया कि खीरी को 21 बाइकें मिली हैं। जरूरत के हिसाब से ये बाइकें थानों पर दे दी गई हैं। उन्होंने बताया कि कोतवाली सदर को चार, गोला पलिया, मोहम्मदी को दो दो और मैलानी निघासन व धौरहरा को एक एक बाइक दी गई है।एसपी ने बताया कि सोमवार को सभी बाइकों को थानों के लिए रवाना कर दिया गया।अभी और बाइकें खीरी को मिलनी है। जल्द ही वह बाइकें भी आ जाएगी। उनको भी थानों पर भेजा जाएगा।