28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

डा0 दुष्यन्त कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ गन्ना किसान दिवस का आयोजन ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव शासन की मंशा एवं गन्ना आयुक्त उ०प्र० के निर्देशानुसार तहसील दिवस की तर्ज पर **गन्ना किसान दिवस** का आयोजन जिला गन्ना अधिकारी डा० दुष्यन्त कुमार की अध्यक्षता में सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, हरगांव के प्रांगण में सम्पन्न हुआ ।
इस आयोजन में सैकडों गन्ना किसानों ने प्रतिभाग किया । इस आयोजन में केवल नाम गलत होने के कारण नाम सुधार के लिये एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसका निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।
इस आयोजन में जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर डा० दुष्यन्त कुमार के अलावा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरगांव मनोज कुमार पाण्डेय, सचिव , सहकारी गन्ना विकास समिति हरगांव संजय राव, चीनी मिल हरगांव के अधिशाषी उपाध्यक्ष (गन्ना) विजय बीर राना, महाप्रबंधक(गन्ना) पुष्पेन्द्र ढाका ,उप महा प्रबंधक (गन्ना) संजीव राना , उप प्रबंधक रूप लाल , गन्ना विकास परिषद हरगांव के वरिष्ठ लिपिक देशराज राही, गन्ना समिति हरगांव के हर दिल अजीज वरिष्ठ लिपिक मो० यूनुस खां , गन्ना पर्यवेक्षक राजेश सिंह, राम सिंह चन्देल, छोटे लाल यादव, राकेश यादव , बृजलाल, अनिल अवस्थी, नन्हे लाल, मनीष बाबू, नागेन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी आये हुये कृषकों की समस्याओं के निष्पादन हेतु उपस्थित रहे।
अन्त में आये हुये कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित कर उनको सूक्ष्म जलपान कराकर आयोजन समाप्ति की घोषणा गन्ना समिति हरगांव के सचिव संजय राव ने की ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें