28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

डिजिटल इंडिया के दौर में नेटवर्क से परेशान हुए मंत्री, पेड़ पर चढ़कर किया अधिकारियों को फोन

राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार को लोग उस समय भौंचक्के रह गए जब देश के वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मोबाइल पर बात करते-करते पेड़ पर जा पहुंचे। डिजिटल इंडिया के इस दौर में मंत्री मेघवाल भी मोबाइल सिग्नल अच्छे से न आने पर परेशान हो गए। मेघवाल बीकानेर के सांसद भी हैं और वे इलाके का दौरा करने पहुंचे थे।

दरअसल,मेघवाल अपने संसदीय क्षेत्र बीकानेर के दौरे पर थे। इसी दौरान वे क्षेत्र के धोलिया गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने बिजली नहीं मिलने और पानी की समस्या बताई। ग्रामीणों ने गांव में मोबाइल अथवा लैंडलाइन फोन का नेटवर्क नहीं मिलने की बात भी मेघवाल को बताई। इस पर उन्होंने जब अधिकारियों को अपने मोबाइल से फोन किया तो लगा नहीं। गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण उनकी अधिकारियों से बात नहीं हो सकी। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि उनके साथ तो ऐसा प्रतिदिन होता है वे खुद भी पेड़ पर चढ़कर अथवा पास ही पहाड़ पर जाकर मोबाइल से बात करते है। मंत्री ने भी ग्रामीणों से पेड़ पर चढ़ने के लिए ऊंची सीढ़ी मंगवाई।

गांव की चौपाल पर एक पेड़ के सहारे सीढ़ी लगाई गई और फिर मेघवाल ने उस पर चढ़कर सम्बन्धित विभागों अधिकारियों को मोबाइल से फोन पर समस्याओं का निपटारा करने के निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल का सीढ़ी पर चढ़कर बात करने का लोगों ने अपने मोबाइल में विडियो बना लिया और फिर यह विडियो वायरल किया गया। उल्लेखनीय है कि बीकानेर में करीब दो दर्जन गांवों में मोबाइल का नेटवर्क नहीं लगता है।

कुछ गांवों में बिजली की भी समस्या है। इसी तरह उदयपुर और डूंगरपुर के कई आदिवासी गांवों में इस तरह की समस्या है। भीलवाड़ा जिले के एक दर्जन गांवों में भी मोबाइल अथवा लैंड लाइन फोन का नेटवर्क नहीं मिलने की समस्या है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें