28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

डिजिटल युग में रोजगार के अवसर ज्यादा-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़। आधुनिक कम्प्युटर युग में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं। इन अवसरों का सदुपयोग कर युवा अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में निशुल्क कम्प्यूटर अकाउंटिंग प्रशिक्षण के समापन समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अकाउंटिंग क्षेत्र वर्तमान युग की आवश्यकता है तथा जिसको टैक्स तथा खातों का अच्छा ज्ञान है। उसके लिए नौकरी तथा स्वरोजगार दोनों में ही अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को कम्प्यूटर का ज्ञान है, वो ई मित्र केन्द्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ के निदेशक प्रेम कुमार कन्सारा ने जिला कलक्टर का स्वागत किया तथा संस्थान की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्थान की जिले में मार्च 2010 से स्थापना के बाद अभी तक 5249 युवाओ को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें से लगभग 3173 युवा स्वरोजगार या किसी भी आय जनक गतिविधि से जुड़े हैं। उन्होंने कम्प्यूटर अकाउंटिंग प्रशिक्षण के युवाओं को प्रशिक्षण समाप्ति के बाद जल्द से जल्द व्यवसायिक रूप से कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर कम्प्यूटर अकाउंटिंग प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर 28 युवाओं को कम्प्यूटर अकाउंटिंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह 30 दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अजय शर्मा द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन गिरवर आमेटा ने किया तथा आभार वित्तीय सलाहकार अशोक कुमार यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ अनीता बोराना, स्वाति जैन, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

बगवास में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

प्रतापगढ़.राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कच्ची बस्ती बगवास में बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 8 0 मरीजों का निशुल्क उपचार कर दवाईयां वितरित की गई। साथ ही 28 मरीजों की एनसीडी स्क्रीनिंग की गई, जिसमें डायबिटिज एवं रक्तचाप की निशुल्क जांच की गई। जिला शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक एनयूएचएम योगेश शर्र्मा ने बताया की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगवास के अन्तर्गत कच्ची बस्तियों में प्रति माह एक कैम्प आयोजित किये जाने का लक्ष्य है। जिसमें कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देना एवं आवश्यक दवाईयां मुहैया कराना है। कैम्प में डॉ. चन्द्रपाल महावर, पीएचएम सुष्मा शर्मा, काउन्सलर उदयलाल गुर्जर, लैब टेक्निशियन केशव प्रकाश, लेखाकार दिनेश दास बैरागी एवं विजय सिंह, एएनएम देऊ पाटीदार एवं लक्ष्मी रैदास, आशा ललिता बैरागी एवं संतोश शर्मा, दशरथ जोशी ने अपनी सेवाएं दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें