ललितपुर:-भाजपा द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया. कहा कि मोदी सरकार ने सबके घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए पहुंचाए हैं। केशव के इन दावों का सभा में मौजूद महिलाओं ने विरोध किया।
महिलाओं ने हाथ खड़े कर कहा कि उन्हें लाभ नहीं मिला है। बावजूद इसके केशव मौर्य ने अपना भाषण जारी रखा, तो महिलाएं सभा से जाने लगीं। यह देख महिलाओं के बीच पहुंचकर नेताओं ने उन्हें समझाकर शांत कराया। महिलाओं ने कहा कि तीन साल से अफसरों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन न तो बिजली मिली न ही आवास।
मनमोहन कार्यालय में क्यों नहीं हटी गरीबी?
केशव मौर्य ने राहुल गांधी की न्याय योजना को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि, राहुल गांधी आज गरीबी हटाने की बात करते हैं। वे अपने दस साल के मनमोहन सिंह के कार्यकाल में क्या करते रहे? क्यों नहीं गरीबी हटायी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने खुद स्वीकार किया है कि वह एक रुपया भेजती थी तो नीचे 15 पैसे पहुंचते थे। जबकि आज भाजपा में किसानों के खाते में सीधे पूरे रुपए पहुंच रहे हैं।
महिलाओं को मोदी सरकार ने दिया सम्मान
केशव ने कहा कि, मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की, एअर स्ट्राइक की और ऑपरेशन आल आउट में एक-एक आतंकवादी को चुन चुनकर मारा जा रहा है। सेना का मनोबल बढ़ा है। साथ ही विश्व में साख बढ़ी है। आज विश्व के ज्यादातर बड़े देश हमारे साथ खड़े हैं। हम ने गांवों व नगरों को बिजली, पानी, सड़कें दी हैं और आगे भी देंगे, साथ ही सुशासन देना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि, महिलाओं को सम्मान देने का काम मोदी जी ने किया है।
बुआ-बबुआ व कांग्रेस सरकार में नहीं हुए काम
आवास योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना, शौचालय योजना महिलाओं के नाम किया। अगर कोई गांव में आए तो आवास देखकर कोई यह न कहें पूछे कि इसका मालिक कौन? जबकि यह पूछेगा कि इसकी मालकिन कौन हैं? उन्होंने कहा कि अखिलेश जी जितना काम आपके पिता जी मुलायम सिंह, आपकी बुआ जी व आपकी तीनों की 15 सालों की सरकार में काम नहीं हुए, उतने विकास काम हमारी दो साल की सरकार में हो गए हैं और आगे भी विकास के कार्य होते रहेंगे।