लखनऊ, NOI । आज कल यूपी मे चुनाव अपने चरम पर है और हरजगह चुनावी सभाएं हो रही है, लेकिन कल हुए भारत इंग्लैंड के बीच टी 20 मुकाबले को देखने के लिए अखिलेश यादव की पत्नी और बच्चे कानपुर पहुँचे।
आपकों बता दे कि क्रिकेट अखिलेश का फेवरेट गेम है। शायद इसीलिए इंडिया और इंग्लैंड का पहला T 20 मैच देखने के लिए उनके तीनों बच्चे शाम चार बजे एकाएक स्टेडियम पहुंच गए। इनके आने की किसी को भनक भी नहीं थी। अखिलेश के बच्चों को टीवी कैमरे में देखने के बाद दर्शक सहित अन्य लोगो को पता चला ।
इंडिया और इंग्लैंड के मैच में विराट कोहली और के एल राहुल जब ओपनिंग करने के लिए उतरे तो तीनों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में अचानक पहुंचे अखिलेश के तीनों बच्चों ने जमकर मैच का मजा लिया। छाेटे बेटे अर्जुन लगातार टीम इंडिया का उत्साहवर्धन करने में जुटे हुए थे, वे युवराज, पांड्या अाैर विराट काेहली का विकेट गिरने पर मायूस भी हुए। तीनाें बच्चाें की खातिरदारी में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। खुद एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मी मैच की समाप्ति तक उनके आसपास रहे और बच्चों का खास ख्याल रखा।