डीआईजी, डीएम व एसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पी.ए.सी. के पदों पर सीधी भर्ती हेतु (अक्टूबर 2018) की आॅफ लाइन परीक्षा आयोजित की गई,इसके लिए जनपद के 07 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न कराई गई। दो दिवसीय भर्ती परीक्षा 27 एवं 28 जनवरी 2019 को 02-02 पालियों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होनी थी जिसके क्रम में प्रथम दिन की प्रथम पाली की परीक्षा की पारदर्शिता का जायजा लेने के लिये
पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबन्ध किये गये थे।
आरक्षी भर्ती परीक्षा को शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से डीआईजी देवीपाटन मण्डल गोण्डा डा. राकेश सिंह ने पयागपुर एवं खुटेहना, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने महिला महाविद्यालय तथा पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महाराज सिंह इण्टर कालेज, महात्मा बुद्ध इण्टर कालेज, महिला महाविद्यालय तथा संजीवनी महाविद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उल्लेखनीय है कि जनपद में शुचितापूर्ण ढ़ंग से पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी जिम्मेदार प्रशानिक एवं पुलिस अधिकारी भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों का जायज़ा ले रहे हैं।