बहराइच,NOI। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा शत-प्रतिशत मतदाताओं की बे-खौफ भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभय व पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों द्वारा नगर क्षेत्र में रूट मार्च किया गया। रूटमार्च में सी.आर.पी.एफ., नागरिक पुलिस व आम्र्स पुलिस के जवान शामिल रहे। नगर कोतवाली से प्रारम्भ हुआ रूट-मार्च पीपल तिराहा, घण्टाघर, छावनी चैराहा, चाॅदपुरा चैराहा, काज़ीपुरा सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।
रूट मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तवंर आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विजय शंकर मिश्रा, नगर कोतवाल जय नरायन शुक्ला, कोतवाल देहात आरपी यादव व दरगाह शरीफ के एएच ज़ैदी सहित विभिन्न थानों के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।