बहराइच,शहबाज़ अहमद: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अभय व पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा ने अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ जिला कारागार बहराइच का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को जेल से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई और न ही कैदियों की ओर से कोई शिकायत सामने आयी। जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार बन्दियों को सभी प्रकार की सुविधायें प्रदान की जायें। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिला कारागार का निरीक्षण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तवंर आईएएस, डिप्टी जेलर रवीन्द्र कुमार सरोज व सुरेश कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।