28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

डीएम एसपी ने लिया नामांकन स्थलों का जायज़ा।

बहराइच,NOI। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अभय ने पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देवेन्द्र नाथ, नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तवंर आईएएस सहित अन्य अधिकारियों के साथ नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए किये जा रहे बैरीकेटिंग कार्य तथा नामाॅकन के निर्धारित न्यायानयों एवं कक्षों (जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय कक्ष व चैम्बर, नगर मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्षों) का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अन्य सभी अधिकारियों के साथ जिला सूचना कार्यालय, बहराइच में स्थापित वीडियो अवलोकन कक्ष, स्वीप तथा एमसीएमसी मानीटरिंग सेल का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसी तिवारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें