शमी खान
जिलाधिकारी ने दिये तहसील स्तर पर समिति गठित किये जाने के निर्देश
उन्नाव 20 अगस्त ।गुरुवार को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन, सभागार में किया गया, जिसमे नवगठित खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया, बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिये गये।
बैठक में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के गठन के बारे मंे विचार विमर्श किया गया जिसमे नियमावली के अनुसार जिले में गठन किया जाये तथा जन प्रतिनिधियों, खेल संघो, संस्थाओं/विभागों उपक्रमों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के मध्य समन्वय रखते हुये खेलो का विकास किये जाने का निर्णय लिया गया। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का प्रमुख उद्देश्य खेल संस्कृति का समस्त वर्गों यथा महिलाओं दिब्यांगजन इत्यादि में बढावा देना। खेल प्रतिभावों का चिन्हीकरण एवं बहुमुखी क्षमता विकास करना जिससे वह चयनित खेल मे विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं मे उत्कृष्टता प्राप्त कर सके। खेल अवस्थापनाओं, उपकरणों, भौतिक संरचना एवं मानव संसाधनों के इवेन्ट्राइजेशन करना, जिससे समस्त संसाधनों का प्रयोग बढाने पर जोर दिया जाये।
जिला क्रीडा अधिकारी ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति 2020 नियमावाली के अनुसार ‘‘पे एंड प्ले तथा कम एंड प्ले‘‘ योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर विभिन्न माध्यमों से आय के श्रोत बढाकर खेलो का बढावा देने का निर्णय लिया गया। मानक अनुसार प्रत्येक जिम/तरणताल संचालक का रजिस्ट्रेशन, वार्षिक रजिस्टेशन व अन्य शुल्क सहित रू0- 15,000/- एक मुश्त, स्टेडियम में आने वाले माननीयों /गणमान्य व्यक्तियों या वरिष्ठ लोगों को स्टेडियम का लाईफ टाईम मेम्बर बनाकर एक मुश्त फीस के बारे में बताया60 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्तियों से 30,000/- रूपया, तथा 60 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों से 25,000/- रूपया, एक मुश्त धनराशि प्रोत्साहन समिति में जमा कराकर स्टेडियम का लाइफटाइम मेम्बर बनाया जाये। उपरोक्त लाइफटाइम मेम्बर से वर्ष में 10 माह का खेलवार निर्धारित मासिक शुल्क लिया जायेगा अर्थात् वर्ष में दो माह के मासिक शुुल्क में छूट प्रदान की जायेगी। खिलाडियों से पूरे वर्ष रजिस्ट्रेशन शुुल्क के अतिरिक्त रू0- 100/- प्रति रजिस्टेªशन प्रोत्साहन समिति में शुुल्क, खेल मैदानों के आरक्षण मेंरू0- 1,000/- प्रत्येक आरक्षण पर, बैडमिन्टन हाॅल का प्रति व्यक्ति रू0- 1,000/- अंशदान के रूप में शुुल्क लिया जायेगा। जनपद में जिलाधिकारी द्वारा असलहों का लाइसेन्स लेने वालों तथा जिला आबकारी अधिकारी द्वारा शराब लाइसेन्स लेने वालों से रू0- 5,000/- प्रोत्साहन समिति में जमा करवाया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्टेडियम परिसर में आने वाले व्यक्तियों द्वारा खेल अवस्थापना/इमारत की क्षति या तोड़-फोड़ करने पर नुकसान का आंकलन कराकर जुर्माना निर्धारित कर धनराशि को समिति में जमा कराया जायेगा। बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग में खेल हेतु लिये जा रहे शुल्क एवं प्राविधानित बजट से खेल विभाग एवं खेल संघो के सहयोग से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाये तथा उसका प्रभावी अनुश्रवण कराया जाये। जनपद में अधिक से अधिक खेल कार्यक्रमों के आयोजन कराये जाने से खेल का माहौल बनेगा, जिससे नौनिहालों एवं उदीयमान खिलाडियों में खेल के प्रति रूझान व आकर्षण बढेगा।
बैठक के अन्त में निर्णय लिया गया, कि खेलों के विकास हेतु जिला विकास एवं खेल प्रोत्साहन समिति मे विभिन्न स्रोतोे से धनराशि जमा कराने का विशेष प्रयास किया जाये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, जिला क्रीड़ाधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।