डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-शासन की मन्शा के अनुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह अगस्त के प्रथम मंगलवार को तहसील महसी में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, उप जिलाधिकारी एस.एन. त्रिपाठी ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पशुपालन, विद्युत, खाद्य एवं रसद, समाज कल्याण, महिला कल्याण एंव बाल विकास विभाग, इलाहाबाद बैंक, स्वास्थ्य व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से स्टाल आयोजित कर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम गोपचंदपुर निवासी पेशकार द्वारा सार्वजनिक रास्ते से अवैध कब्जा हटवाये जाने, चाॅदपारा के शिवनन्दन द्वारा शौचालय की मांग, कपूरपुर के सकुल सिंह ने आवास दिलाये जाने, बकैना के सोनीलाल द्वारा चकमार्ग की पैमाईश कराये जाने, रमपुरवा के हरिओम मिश्रा द्वारा चकमार्ग खाली कराये जाने, करीमबक्श पुरवा के हाफिज ने अवैध कब्जा हटवाने, पूरे कुबेर पाण्डेय के मो. कैसर ने विकलंाग पेंशन दिलाये जाने, माझा दरियाबुर्द के मूले ने जमीन की पैमाईश कराये जाने, कटहा के शबेनूर व मेथौरा के रूद्र ने अवैध कब्जा हटवाये जाने तथा पूरे बस्ती गड़रियां के अखिलेश कुमार ने क्षयरोग की धनराशि दिलाये जाने सहित अन्य फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, एनआरएलएम सुरेन्द्र प्रताप गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीएसओ अनन्त प्रताप, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जयन्त कुमार, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, अधि. अभि. जल निगम आर.बी. राम, अधि. अभि. लो.नि.वि.प्रा.ख. आर.के. राम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि हमेशा की तरह इस बार भी इस कार्यक्रम का कोई सकारात्मक परिणाम उभर कर सामने नही आया और मात्र औपचारिकता निभाते हुए जन सुनवाई की गई।आज सम्पन्न हुये इस समाधान दिवस के मौके पर तहसील महसी में प्राप्त 310 में से मात्र 28, नानपारा में प्राप्त 119 में से 15, तहसील सदर में प्राप्त 60 में से 16, पयागपुर में 79 में से 05, कैसरगंज में प्राप्त 215 में से 12 तथा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 29 में से 03 प्रार्थना-पत्रों का की निस्तारण मौके पर किया जा सका। तहसील महसी से इतर तहसील बहराइच सदर में नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश तथा कैसरगंज में उप जिलाधिकारी रामजीत मौर्य, नानपारा में डा. संतोष उपाध्याय, पयागपुर में राम आसरे वर्मा एवं मिहींपुरवा (मोतीपुर) में बाबू राम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न कराया गया।