28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

डीएम की अध्यक्षता में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक का आयोजन

मो शमी खान , न्यूज़ वन इंडिया

उन्नाव 18अगस्त।मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में परम्परागत कृषि विकास योजना एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जैविक खेती करने वाले कृषक राजकुमार एवं श्री अरविन्द भी उपस्थित रहे। बायोसर्ट इण्टरनेशनल के प्रदेश प्रभारी ने अवगत कराया कि जनपद में डास्प के सहयोग से योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत योजना विकास खण्ड गंज मुरादाबाद, बाॅगरमऊ, सुमेरपुर, बीघापुर, सि0कर्ण, सि0सिरोसी, सफीपुर एवं फतेहपुर चौरासी में गंगा के किनारे के 64 ग्रामों में 1600 हे0 के 80 क्लस्टर बनाकर किसानों के यहाॅ जैविक खेती का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लक्ष्य के सापेक्ष्य 77 क्लस्टर समूह पी0जी0ए0 पोर्टल पर बनाये जा चुके हैं। 48 क्लस्टर समूहों के क्राप प्लान तैयार हैं जिसमे जैविक खेती में खरीफ मौसम के अन्तर्गत धान, मूॅगफली, मक्का, उर्द, मूॅग एवं सब्जी की जैविक खेती किसानों द्वारा की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने इसका व्यापक प्रचार पन्रसार कर कृषकों को लाभांवित करने के लिये कहा।जिलाधिकारी ने योजनान्तर्गत सम्पादित कराये गये कार्यों की समीक्षा की एवं बायोसर्ट के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुसार क्षेत्र एवं कृषकों का चयन कर समूह बनाकर जैविक खेती का कार्य सम्पादित करें। बायोसर्ट के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि वे मण्डी सचिव, कृषि विभाग के सहयोग से कृषकों के जैविक उत्पाद को 10 से 15 प्रतिशत अधिक मूल्य पर बिक्री कराने के लिये कार्य योजना बनाकर कार्य करें जिससे जो किसान जैविक खेती कर रहे है उनको अधिक लाभ प्राप्त हो। जैविक खेती के उत्पाद से किसानों के साथ-साथ इसके उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा इसके सम्बंध में भी प्रचार प्रसार करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति, उप कृषि निदेशक डॉ नंदकिशोर, कुलदीप कुमार मिश्रा जिला कृषि अधिकारी उन्नाव, देवेन्द्र कुमार वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी उन्नाव, सपोर्ट एजेंसी बायोसर्ट इण्टरनेशलन के प्रदेश प्रभारी बृजेश त्रिपाठी एवं जिला प्रभारी श्री विकास तिवारी सहित उद्यान एवं अभिषेक सिंह मण्डी सचिव उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें