बहराइच-समीर खान News one india उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा बहराइच की बैठक मंगलवार को होटल अनुष्का निकट दैनिक जागरण कार्यालय में हुई। बैठक में डीएम के खिलाफ छह फरवरी को पत्रकारों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष श्री अनीस सिद्दीकी गुड्डू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में यूनियन के सदस्य श्री अभिषेक शर्मा और श्री राहुल यादव के साथ जिलाधिकारी बहराइच अभय द्वारा सार्वजनिक स्थल पर की गई अभद्रता के मामले में चर्चा की गई। यूनियन के वरिष्ठ सदस्य श्री सलीम सिद्दीकी ने डीएम द्वारा सार्वजनिक स्थल पर ही माफी नहीं मांगे जाने पर आंदोलन और बहिष्कार जारी रखने का प्रस्ताव रखा। वरिष्ठ सदस्य श्री अब्दुर्रहमान उर्फ बच्चे भारती व श्री संजय मिश्रा ने छह फरवरी को एक दिवसीय सांकेतिक धरना देने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। वहीं वरिष्ठ सदस्य श्री सतीश श्रीवास्तव ने डीएम के खिलाफ धरना देने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को एक पत्र भेजे जाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में महामंत्री श्री प्रभंजन शुक्ला ने यूनियन के द्वारा डीएम के खिलाफ चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र और प्रांतीय अध्यक्ष से हुई वार्ता का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक के अंत में दैनिक राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार श्री उमाकांत शुक्ल की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी। बैठक में श्री हेमंत मिश्रा, श्री मनीष मल्होत्रा, श्री अतुल अवस्थी, श्री ताहिर हुसैन, श्री एसएमएस जैदी, श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव, श्री परवेज रिजवी, श्री वैभव जैन, श्री केके सक्सेना, श्री अद्वैत भूषण, श्री अनुराग पाठक, श्री रमेश चंद्र गुप्ता, श्री भोलानाथ शर्मा, श्री अजीम मिर्जा, श्री जावेद सिद्दीकी, श्री आफताब अहमद, श्री मुश्ताक अहमद, श्री गोपाल शर्मा, श्री मनोज गुप्ता, श्री हरीश रस्तोगी, श्री मोहम्मद कासिफ आदि मौजूद रहे।