28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

डीएम के द्वारा रामपुर मथुरा में बंगाली पुरवा स्थित बांध का निरीक्षण।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तत्प्रदेश जनपद सीतापुर जिलाधिकारी सीतल वर्मा के द्वारा रामपुर मथुरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कनरखी के बंगाली पुरवा स्थित बांध का निरीक्षण किया गया ।बाढ़आने से पहले ही बचाव के पुख्ताइंतजाम किए जाने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए ।साथ ही अँगरोरा सुकुलपुरवा अखरीग्राम पंचायतों के वो मजरे जो बाँध व घाघरा नदी के बीच मे बसे हैं।वहां के ग्रामीणों को बाढ़ आने पर किसी प्रकार की दैवीय आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों को युद्ध स्तर बाढ़ से बचाव के कार्यों को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी सीतल वर्मा ने कनरखी के बंगाली पुरवा स्थित बाँध के बीच से बह रही नदी पर बांध को दोनों तरफ से जोड़ने के लिये ओवर ब्रिज बनवाये जाने की बात कही ।साथ ही अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ व कटान के समय किसी प्रकार की समस्या से निपटने की तैयारियां अभी से पूर्ण कर ले ।क्षेत्रीय लेखपाल गावों में जाकर समस्या निदान में लगे ।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी हनुमान मिश्रा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कैलाश निशाद भृगु नाथ देवराज तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें