न्यूज़ वन इंडिया बहराइच से एजाज अली
बहराइच 19 अक्टूबर। कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु जिले के माध्यमिक विद्यालयों में की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने महाराज सिंह इण्टर कालेज व तारा महिला इण्टर कालेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने विद्यालयों के जिम्मेदारान को निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकाल को प्रभावी ढंग से लागू किया जाय। पठन-पाठन कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें कोविड-19 संक्रमण से बचाव के बारे में उपयोगी टिप्स दिये साथ ही उनकी पढ़ाई के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।