28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

डीएम ने 14 नई 108 एम्बंलेंस को दिखाई हरी झंड़ी, अब लोगों को मिलेगीं 82 एम्बुलेंस से स्वास्थ्य सेवाएं -अब तक 2 लाख लोग ले चुके हैं आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ

डीएम ने 14 नई 108 एम्बंलेंस को दिखाई हरी झंड़ी, अब लोगों को मिलेगीं 82 एम्बुलेंस से स्वास्थ्य सेवाएं-अब तक 2 लाख लोग ले चुके हैं आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ,,,,,,,बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जिले में बड़े पैमाने पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में एम्बुलेंस का महत्वपूर्ण योगदान है। कोई भी व्यक्ति जिले में 102 या 108 टोल फ्री नम्बर डायल कर इस सेवा का लाभ ले सकता है। सिर्फ यही नही गम्भीर स्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा (एएलएस) का लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति उच्च अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकता है, ये सेवा भी पूरी तरह से निःशुल्क है।यह बातें जिला अधिकारी शंभू कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट से जिले में आई 14 नई 108 एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर लोकेशन के लिए रवाना करते हुए कही। उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति आपातकाल में जिले के अंदर 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा सकता है जबकि 102 एंबुलेंस सेवा सिर्फ गर्भवती महिलाओं व एक साल तक के बीमार शिशुओं के लिए शुरू की गयी है वही गंभीर मरीजों को उच्च चिकित्सालय में उपचार उपलब्ध कराने मे एएलएस एंबुलेंस सेवा का महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजित चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में 108 एंबुलेंस सेवा के तहत बहराइच जिले मे 23 एंबुलेंस पहले से ही संचालित हो रही हैं, 14 नयी एंबुलेंस के आने से इनकी संख्या बढ़ कर 37 पहुँच गयी है। अब कम समय में 108 एम्बुलेंस आपातकालीन मौकों पर जरूरत मंदों की तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी। एंबुलेंस के प्रशिक्षित कर्मचारी (ईएमटी) पीड़ित व्यक्ति को तत्काल जरूरी प्राथमिक उपचार देने के साथ ही नजदीकी सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराएंगे। उन्होने बताया कि अब जिले में कुल 102 एम्बुलेंस 41, 108 एम्बुलेंस 37 और 4 एएलएस एम्बुलेंस सेवाएं संचालित की जा रही हैं।जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी रवीन्द्र त्यागी नें बताया कि बहराइच जिले मे अब तक कुल 2 लाख से अधिक लोग आपातकालीन मौकों पर 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा चुकें हैं। इसमें सड़क दुर्घटना के 12183, सांस मे तकलीफ के 7499 व तेज पेट दर्द के 20944 मामले प्रमुख हैं। इसके अलावा 372 डिलवरी एंबुलेंस में और 1956 डिलवरी काॅल वाले स्थान पर जाकर एंबुलेंस के प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा करायी गई है।जानिए कब करेंगे 108 पर काल-दिल का दौरा हार्ट अटैक होने पर, तेज पेट दर्द पर, सांस में तकलीफ होने पर, किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर, जानवरों के काटने पर, अचानक बेहोश होने पर, जब कोई अपराध हो रहा हो और पुलिस की आवश्यकता हो, जब कहीं आग लगी हो और फायर ब्रिगेड की आवश्यकता हो तब आप 108 एम्बुलेंस सेवा के लिए काल कर सकते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें