28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

डीएम व एसपी ने किया गल्ला मण्डी परिसर का भ्रमण


बहराइच -समीर खान NOI |विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखने तथा मतगणना इत्यादि कार्यो के लिए चिन्हित किये गये स्थानों पर की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी अभय व पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर का निरीक्षण किया। मण्डी परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न व्यवस्थाओं के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।

गल्ला मण्डी परिसर के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद में अवस्थित सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्धाति किये गये स्ट्रांग रूम स्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि स्ट्रांगरूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने-ले-जाने के लिए सुव्यवस्थित गलियारे की व्यवस्था की जाय। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मण्डी समिति के सचिव को निर्देश दिया कि निर्धारित किये गये स्थलों को समय से खाली कराकर उसकी पर्याप्त साफ-सफाई एवं रंग-रोगन तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत का कार्य समय से सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि स्ट्रांगरूम के लिए चिन्हित किये गये कमरों की छत एवं फर्श इत्यादि का भली प्रकार से अवलोकन कर आवश्यकतानुसार उसकी भी मरम्मत करा दी जाय।

मण्डी परिसर के निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर्स व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

                      

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें