सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावा उन्नति सेवा केंद्र पर आज डीएससीएल शुगर हरियावां की तरफ से किसानों को गन्ना प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें किसानों को गन्ना को अच्छी उपज करके अधिकाधिक लाभ पाने की जानकारियां दी गई जिसमें डॉक्टर सरोज जयपाल गन्ना विशेषज्ञ ने किसानों को जानकारी दी की अच्छी उपज के लिए गन्ने की बुवाई कैसे की जाए जिसमें उन्होंने बताया कि कि करीब 1 फुट गहरी खेत की जुताई करनी चाहिए जिसमें गन्ने की जड़े आसानी से फैल सकें औऱ गन्ने की कम से कम तीन बार बधाई करनी चाहिए जिससे गन्ना मजबूत और लंबा हो,तथा किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने की सलाह भी दी किसानों को गन्ने में लगने वाले लाल सड़न रोग के बारे में सावधान रहने की सलाह भी दी क्योंकि इस रोग के लगने के बाद गन्ना पूरी तरह नस्ट हो जाता है जिससे किसान को भारी आर्थिक क्षति होती है प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारीगण संतोष कुमार सिंह गन्ना प्रबंधक आलोक सिंह सहायक गन्ना प्रबंधक डॉ सरोज पाल सत्यवान कुंडू पवन गुप्ता गन्ना सुपरवाइजर जनार्दन सिंह उन्नति प्रभारी तथा किसान अशोक सिंह जय सिंह मुनेंद्र सिंह राकेश सिंह आनंद सिंह पप्पू सिंह अधिकाधिक किसान मौजूद रहे