नई दिल्ली, एजेंसी । राजेंद्रा पार्क में रविवार की रात शादी समारोह में बज रहे डीजे पर डांस करने के दौरान एक युवक के पेट में गोली लग गई, जिससे वह गिर पड़ा। तुरंत उसे पालम विहार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली जाफरपुर इलाके के गांव ईसापुर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनका बड़ा बेटा पंकज (24) रविवार की शाम अपने दोस्त सोनू के साले की शादी में गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क में गया था।
रविवार रात उन्हें वहां से फोन कर बताया गया कि शादी में बज रहे डीजे पर डांस के दौरान पंकज के पेट में गोली लग गई है। उसे पालम विहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही प्रदीप अपने छोटे बेटे वीरेंद्र के साथ अस्पताल पहुंचे।
वहां उन्हें सोनू ने बताया कि डीजे पर कई लड़के डांस कर रहे थे। अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी और पंकज गिर पड़ा। जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र ने बताया कि युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। गोली अभी निकाली नहीं जा सकी है। घायल के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा।