28 C
Lucknow
Thursday, January 23, 2025

डी ऍम करेगी सभी विभागों के समस्याओ के निस्तारण !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरपर्देश जनपद सीतापुर के

रामपुर मथुरा सीतापुर 26 अगस्त 

    विकासखंड रामपुर मथुरा के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय मेला का आयोजन

 जिलाधिकारी सीतापुर डॉक्टर सारिका मोहन के द्वारा दिनांक 28 – 29 – 30 अगस्त को किया गया है जिसमें जिले के सभी विभागों का स्टाल  लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग  , विकलांग , समाज कल्याण , महिला एवं बाल विकास  , अल्पसंख्यक, प्रोबेशन , पिछला वर्ग , कृषि  ,मंडी , भूमि संरक्षण , नेडा , गन्ना , पशुपालन , मत्स्य पालन , राजस्व , बेसिक शिक्षा , माध्यमिक शिक्षा , खादी ग्रामोद्योग , ग्राम्य  विकास ,श्रम विभाग , पंचायत राज , सेवायोजन , सहकारिता , वन विभाग  , उद्यान , विद्युत , नलकूप , लघु सिंचाई , जल निगम ,  पूर्ति विभाग ,  बैंक , पोस्ट ऑफिस , राजस्व , आदि विभागों के स्टाल  लगा कर जनता  की समस्याओं  को सुना  जाएगा व उसका निराकरण भी किया जाएगा जिस के मुख्य अतिथि सेवता विधायक ज्ञान तिवारी जी होंगे क्षेत्रीय जनता से अपील है कि वह समय से आकर अपनी समस्या का समाधान करा कर भाग दौड़ से बचे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें