डी एम और एस पी ने बहराइच के नव निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज का किया मुआइना…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय नव निर्माणाधीन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि मेडिकल कालेज के भवनों तथा परिसर आदि की समुचित साफ-सफाई करा दें। इस सम्बन्ध में श्री कुमार ने मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव को निर्देश दिया कि वह स्वयं एक-एक फैकल्टी व कमरों आदि की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को देख लें।
इस अवसर पर नवागंतुक अपर जिलाधिकारी जय चन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, मोतीपुर के बाबू राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, अधि.अधि. नगर पालिक परिषद बहराइच पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण मौजूद रहे।