28 C
Lucknow
Friday, February 14, 2025

डी एम ने किया थाना मोतीपुर का मुआयना……..

डीएम ने किया थाना मोतीपुर का निरीक्षण,,,,,,,,,बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने देर शाम को मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ थाना मोतीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एस.सी.एस.टी., महिला उत्पीड़न, गुण्डा एक्ट, त्यौहार रजिस्टर, थाना समाधान दिवस सहित अन्य पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि विभिन्न न्यायालयों पर लम्बित सभी प्रकार के वादों का एक गोशवारा तैयार कर वादों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करें ताकि अपराध करने वालों को उनके किये की सजा दिलायी जा सके। थाना समाधान दिवस के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि 01 प्रकरण प्राप्त हुआ है। श्री कुमार ने निर्देश दिया कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले मामलों में दोनों पक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर अधिक से अधिक मामलों का समाधान पंचायती तरीके से कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के मोबाइल/दूरभाष नम्बर अवश्य प्राप्त किये जायें और इस बात का प्रयास किया जाये कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से हो ताकि फरियादी की गयी कार्रवाई से संतुष्ट हो जायें। श्री कुमार ने थाना की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए बाउण्ड्रीवाल के किनारे-किनारे पौध रोपित कराये जाने तथा नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करते रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा बाबू राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण चन्द्र, एडीईएसटीओ बृजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मोतीपुर मनोज कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें