डेढ़ वर्षीय सिंहिंनी को मिला न्याय, दरिंदे को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
रिपोर्ट, एजाज अली बहराइच
◾बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में बीते जून में एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले दरिंदे को बहराइच कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा!!!
◾बहराइच नानपारा कोतवाली क्षेत्र के पतरहिया गांव के ही एक दरिंदे ने डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कीअंजाम दिया था मासूम की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी!!
◾बच्ची अपनी मां के साथ आंगन में सो रही थी इसी दौरान गांव का ही निवासी परशुराम आयु 30 वर्ष लगभग 1:00 बजे रात में गांव के स्कूल में बच्ची को उठा ले गया और दरिंदे ने रेप की घटना का अंजाम दिया था रात में जब मां की आंख खुली तो बच्ची बिस्तर से गायब थी बच्ची को तलाशने परिवार और अन्य ग्रामीण स्कूल तक पहुंचे तो बच्ची के साथ युवक को भी मौके पर ही पकड़ लिया था पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां उपचार के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई पुलिस ने नामजद कर रेप और पास्को एक्ट केतहत केस दर्ज किया था! !
◾मात्र 10 दिन के ट्रायल में कोर्ट ने दी दरिंदे को फांसी की सजा ! !!
◾वही मासूम मृतिका के पिता ने कहा कि कोर्ट के फैसले ने हमें और हमारी मृतक बेटी को न्याय दिया है आज कानून पर हमारा विश्वास जग चुका है!!
◾दूसरी ओर एसपी सुजाता सिंह कहा कि कोर्ट के इस फैसले से अपराधियों को एक सबक मिलेगा!!!
◾बहराइच के लिए कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक है