नई दिल्ली, एजेंसी | इंग्लैंड के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर के पहले मैच में ही जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर परवेज रसूल विवादों में घिर गए हैं। कानपुर में खेल गए टी-20 मैच में टीम इंडिया के क्रिकेटर रसूल का डेब्यू मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान का एक वीडियो च्युइंग गम चबाते हुए सामने आया हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद ट्वीटर पर परवेज की खिंचाई शुरू हो गई। गणतंत्र दिवस के दिन ऐसा होने से फैन्स और ज्यादा भड़क गए और ट्विटर पर जमकर कमेंट्स किए।
Dear BCCI,
If Parvez Rasool can’t sing India’s national anthem, chews gum while it’s being played, why should he wear India’s jersey?
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish)January 26, 2017
Dear #parvezrasool, strength to win a medal in last 8 sec’s come from here and not from chewing gum.pic.twitter.com/AJ0OrSct2o
— WINGS OF FIRE (@shenoy70) January 27, 2017
DISAPPOINTED to see Parvez Rasool standing at ease & chewing gum during national anthem. Can wear India jersey, can’t sing anthem? #INDvENG
— Chinmay Jawalekar (@CricfreakTweets)January 26, 2017
जारी वीडियो में दिख रहा है कि राष्ट्रगान के दौरान परवेज च्युइंग गम चबा रहे थे और उनकी ये हरकत कैमरे पर कैद हो गई। एक फैन ने लिखा- क्या च्युइंग गम चबाना नेशनल एंथम से ज्यादा जरूरी था? ट्वीटर पर कई यूजर्स ने परवेज की इसके लिए काफी आलोचना की है और कहा है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।