28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

डॉन अतीक अहमद ने दिया अखलेश को नसीहत!

लखनऊ- NOI| पूर्व सांसद अतीक अहमद का इलाहाबाद से विधान सभा का टिकेट कटने के बाद मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह की मेहरबानी से समाजवादी पार्टी ने कानपुर कैंट से विधान  सभा का टिकेट देने का फैसला किया है जिसके चलते माफिया डॉन अपने समर्थकों के लंबे काफिले के साथ कानपुर पहुंचा और समर्थकों के साथ खुले मंच से कहा कि अगर समाजवादी पार्टी टिकेट नहीं देती है और अगर मेरा टिकेट कटा तो हम अपना टिकेट स्वयं बना लेंगे मैं कई बार निर्दली विधान सभा जीता हूँ फिर डर किस बात की हम आपको बता दें कि माफिया डॉन के ऊपर कुल 44 आपराधिक मामले अबतक दर्ज हैं जिसमे बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का भी मामला शामिल है । 
जबकि उसी समय इस डॉन को तत्कालीन   मुख्यमंत्री मायावती ने अपने कार्यकाल में ईंट से ईंट बजा दी थी । शायद डॉन भूल गया कि समाजवादी पार्टी की सरकार की देन की वजह से ही अबतक सुबे में माफियायों  का राज चल रहा है जिसमे भदोही जिला विजय मिश्र , इलाहाबाद अतीक अहमद  , जौनपुर , वाराणसी  ,आजमगढ़ में गुंडा मुख्तार अहमद अंसारी  सबसे आगे चल रहे  हैं । 

अब सवाल ये बनता है कि क्या आज का समाज इन गुंडों माफियाओं की रखैल बन गयी है या उनके बंधुआ मजदूर ।

आखिर कब मिलेगी सुबे में इन माफियाओं और गुंडों से निजात एक बड़ा सवाल बना ??

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें