लखनऊ, ब्रीच कैंडी एवं लीलावती मुम्बई के भूतपूर्व “हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण” में डॉ अशअर अली खान ने एक मरीज का नई तकनीकी से घुटना प्रत्यारोपण में सफलता प्राप्त की इस विषय मे अपनी इस ट्रीटमेंट की नई तकनीक की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने के उद्देश्य से लखनऊ के स्थानीय प्रेसक्लब में प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने कहा उनके द्वारा एक नये तरह की रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई है जिसमे मरीज की जांघ की हड्डी व घुटने की हड्डी निकालकर इस हिस्से की जगह पर मेटल एलोवाय का बना प्रास्थेटिक स्टेम लगाया गया जिसके बाद मरीज को 24 घण्टे बाद एक्सरसाइज करवाना शुरू कर दिया जाता हैं और तीन दिन बाद मरीज चलना शुरू कर सकता है इस ट्रीटमेंट सर्जरी के बाद मरीज सभी की तरह समान्य जीवन जीता है हालांकि मरीज को टफ स्पोर्ट्स एक्टिविटी और हिलकलाइम्बिंग जैसी एक्टिविटी करने के लिये मना किया जाता हैं ।