28 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

डॉ कफील खान की रिहाई को लेकर AIMIM के जिला महासचिव रजीउद्दीन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कैसरगंज को सौंपा


डॉ कफील खान की रिहाई को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला महासचिव रजीउद्दीन बच्छन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कैसरगंज को सौंपा

अब्दुल अज़ीज़

बहराइच : (NOI) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिला महासचिव रजीउद्दीन बच्छन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने पदाधिकारियों के साथ कैसरगंज तहसील मुख्यालय पहुंच कर डॉ कफील खान की रिहाई को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के संबोधन में एक मांग पत्र तहसीलदार कैसरगंज शिवप्रसाद को सौंपा।

इस अवसर पर मीडिया को अवगत कराते हुए जिला महासचिव ने कहा कि डॉ कफील खान के खिलाफ की गई राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एनएसए की कार्यवाही को निरस्त करते हुए तत्काल उन्हें रिहा किया जाए, क्योंकि इस वक्त कोरोना वायरस की बीमारी पूरे विश्व में फैली हुई है और मेरे देश भारत में भी कोरोना वायरस अपना पैर जमा रहा है। जो काफी चिंतनीय विषय है। इसलिए हम महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह करते हैं। कि इस मांग पत्र के द्वारा तत्काल डॉ कफील खान को रिहा किया जाए क्योंकि डॉ जिससे कोरोना जैसे गंभीर बीमारी में कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाते हुए पुनःदेशवासियों की सेवा कर सके। क्योंकि ऐसे काबिल डॉक्टर का जेल में होना देश की स्वास्थ्य सेवा के लिए बहुत बड़ी क्षति है।उन्होंने ये कहा कि डा कफील को अकारण जेल में डाला गया है क्योंकि जिस मामले में उन्हें जेल भेजा गया था उस मामले में उन्हें अदालत से जमानत मिल गयी थी लेकिन फिर भी उन्हें दुर्भावना वश जेल से रिहा नही किया गया उल्टे आनन फानन में एन एस ए की कार्यवाही कर दी गयी और इस तरह उनकी रिहाई रुक गयी।सरकार की ये कार्यवाही न्याय व्यवस्था और देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है।अतः उन्हें जल्द से जल्द रिहा के संकट की इस घड़ी में जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान करायें। इस मौके पर-सद्दाम मोईन समाजसेवी, रईस अहमद सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष युथ, मोहम्मद दानिश, महफूज़ अलाम ब्लॉक अध्यक्ष कैसरगंज, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें