28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

डोर टू डोर कूडा कलेक्शन एंव ड्रेन क्लीनिंग का हुआ शुभारम्भ,नगर पालिका द्वारा की गई ये नई शुरुआत,पूर्व पालिका चेयरमैन रेहान खान के प्रयास का हुआ असर……

स्वच्छता ऐप डाउनलोडिंग को प्रतियोगिता के रूप में स्वीकार करें लोग: नगर मजिस्ट्रेट

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- स्वच्छता तथा स्वच्छता ऐप के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बहराइच में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार ने लोगों से अपील की कि स्वच्छता ऐप डाउनलोडिंग कार्य को प्रतियोगिता के रूप में स्वीकार कर गुड स्पोर्टस मैन स्प्रिट के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा ऐप को डाउनलोड कर उसका उपयोग करें ताकि नगर स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि आप सभी ऐसा प्रयास करें हमारा जनपद देश के अग्रणी 50 जनपदों में अवश्य आ जायें। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान रैंकिग के आधार पर जनपद देश में 162वें तथा प्रदेश में 12वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा एक स्वच्छता एमओएचयूए ऐप लांच किया गया है जिसके माध्यम से आप सभी लोग घर बैठे शिकायत कर सकते हैं। जो सीधे केन्द्र मंत्रालय के पास पहुंच जाता है और वहां से नगर पालिका को भेज दिया जायेगा और उसका निस्तारण नगर पालिका परिषद द्वारा तत्काल निस्तारण किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि सफाई के प्रति जिला प्रशासन निरन्तर प्रयासरत है जिसमें आप अधिक से अधिक लोग स्वच्छता ऐप डाउनलोड करें और ऐप के माध्यम से नगर में साफ-सफाई की मुहिम की शुरूआत करें। नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर मजिस्टेªट ने कहा कि आमजन भूख से ज्यादा बीमारी से मर रहे हैं। बीमारी के मुख्य तीन कारण बैक्टरिया, फंगस व वायरस है जो मुख्यत गन्दगी से उत्पन्न होते हैं। साफ-सफाई से बीमारियां कम हो जायेंगी। उन्हांेने कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से जल्द ही बहराइच स्मार्ट सिटी बन जायेगा। उन्होंने सभी सभासदों का आहवान करते हुए कहा की अधिक से अधिक वार्डों को ओडीएफ घोषित करायें जिस पर जनपद को अधिक नम्बर प्राप्त होंगे जिससे बहराइच को टाॅप 50 मंे सम्मिलित होने में सहयोग मिलेगा। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान खां ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में आप सभी लोग अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर जनपद को स्मार्ट सिटी बनायें। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी जी ने भारत को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का सपना देखा था। गांधी जी के सपनों को पूरा करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे देश को साफ-सुथरा बनाया जा सके। उन्हांेने मौजूद लोगांे को आहवान करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने घरों के साथ-साथ अपने आस-पास भी सफाई रखें और साथ ही स्वच्छता के प्रति अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाया जा रहा है। साथ ही जगह-जगह कूड़ेदान भी रखे गये हैं। आप सभी लोग अपने घरों के कूड़ों को नगर पालिका के डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली गाडी को सौंप दें। 

कार्यक्रम को स्वच्छता ऐप के ब्रान्ड एम्बेस्डर अरूण कुमार मिश्रा ने स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने के तौर-तरीकोें, गौतम मिश्रा ने जनपद को टाॅप 50 मंे शामिल करने के लिए मंत्रालय द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, उजै़र इन्फ्रास्टक्चर द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने सहित अन्य सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने सभासदों से अपील की कि सफाई के प्रति लोगों को जागरूक भी करें। तत्पश्चात नगर मजिस्टेªट व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा 378 असहाय, निर्धन व निराश्रितों को कम्बल का वितरण किया। इस अवसर पर अधि.अधि. नगर पालिका पवन कुमार, सभासदगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित आजके इस कार्यक्रम के लिये बनाये गये मंच को नगर पालिका परिषद बहराइच के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों द्वारा हाई जेक कर लिया गया था जहां पूरे मंच पर एक आद सभासद को छोड़ कोई दूसरा निर्वाचित सभासद नही दिखाई दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें