ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को दी गयी सम्मान पूर्वक श्रधांजलि……लखनऊ :(स्टेट ब्यूरो)NOI:- आज दिनांक 18.07.2019 को पुलिस लाइन बहजोई, जनपद सम्भल में अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली व पुलिस महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद तथा पुलिस अधीक्षक सम्भल द्वारा थाना बनियाठेर क्षेत्रान्तर्गत ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मी को बाद सलामी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी कर्तव्य परायणता को याद किया गया । दो मिनट का मौन रखकर उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी ।शहीद पुलिस कर्मचारियों के घरवालों को कोई परेशानी नहीं होने तथा सम्भल पुलिस परिवार की ओर से हर संभव मदद की जायेगी । शहीद पुलिस कर्मियों के परिवार की इस दुख की घड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल व सभी क्षेत्राधिकारीगण/ कर्मचारीगण मौजूद रहें ।