
सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर क्र पिसावां गुरुवार को मोटरसाइकिल से घर से ड्यूटी के लिये मिश्रिख जा रहे दो होमगार्ड दुर्घटना हो जाने से बुरी तरह से घायल हो गये।जानकारी मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो को सीएचसी में भर्ती कराया है
क्षेत्र के हसनापुर निवासी राम दत्त पुत्र छंगा व बदनापुर निवासी राम नरेश पुत्र जग्गालाल पुलिस विभाग में होमगार्ड के पद पर तैनात है गुरुवार को दोनो मोटरसाइकिल से मिश्रिख ड्यूटी जा रहे थे। जैसे ही वह गुरसंडा चौराहे के पास पहुचे की अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण रामदत्त व नरेश यादव दोनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे एसआई अश्मित भारती ने उनको सीएचसी हास्पिटल में भर्ती करवाया जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है।