नई दिल्ली, एजेंसी। Infinix अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को आने वाले मंगलवार को लॉन्च करने जा रहा है जो की नवंबर 14 को है. Infinix Zero 5 नाम का फ़ोन दुबई के एक इवेंट में लॉन्च होगा मगर वही से सीधा भारत में बिकना शुरू होगा. आपको याद दिला दूँ की Infinix भारतीय बाज़ारों में इसी साल अगस्त में आया था अपने Note 4 और Hot 4 Pro स्मार्टफोन के साथ. उसके बाद से इस कंपनी ने कुछ भी नया लॉन्च नहीं किया था.अभी तक इसके आने वाले नए Infinix Zero 5 के बारे में कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है. दुबई में इसका इवेंट भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फ़ोन में एज तो एज डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो आजकल सभी फ़ोन में होती है और साथ ही ड्यूल कैमरा भी हो सकता है. कीमत की बात की जाये तो ये 20,000 के अंदर होने की उम्मीद है.