दीपक ठाकुर
सुशान्त सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत से जब पर्दा उठेगा उससे पहले बॉलीवुड के कई मशहूर चेहरे अपने चाल चलन को लेकर बेपर्दा हो जाएंगे ऐसा तय है क्योंकि एनसीबी ने जब से ड्रग एंगल को खंगालना शुरू किया है उसके बाद आये दिन कोई ना कोई बड़ा धमाका होता ही जा रहा है पहले रिया चक्रवर्ती अब उसके बाद 90 के दशक की के अक्षर की मशहूर अभिनेत्री उसके साथ इस समय की मशहूर अभिनेत्री जिसका नाम डी से शुरू होता है
इनके बीच ड्रग्स को लेकर हुआ चैट एनसीबी के हाथ लगा है अब बहुत जल्द इनसे पूछताछ हो सकती है ऐसा सूत्र बता रहे हैं।आपको बता दे के रिया की दोस्त जया शाह के मोबाइल से ये चैट सामने आया है और जया शाह पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है साथ ही अभिनेत्री सारा अली खान और श्रद्धा कपूर पर भी एनसीबी की नज़र है तो ऐसे में कहना गलत नही होगा कि चमचामती हुई बालीवुड की नगरी में सफेद रंग अब काला नज़र आने वाला है।
डी और के नाम से अब तक आप वाकिफ हो भी गए होंगे लेकिन जिस बात से आप अभी भी अनजान हैं वो ये के बॉलीवुड को अपनी बपौती मान चुके लोगों को अब बॉलीवुड में डर लगने लगा है कुछ इस डर से देश छोड़ कर जा चुके हैं तो कुछ यहीं रह कर अपने आप को बचाने की जुगाड़ ने लगे दिखाई दे रहे हैं।दिशा साल्यान और सुशान्त के साथ जो हुआ उसकी जड़ में ड्रग थी अब इस बात से इनकार करना खुद को बेवकूफ बनाने जैसा ही होगा अब बस देखना ये बाकी है कि जो फिल्मी सितारे कैमरे पर आने के लिए अलग अलग पोज़ दिया करते थे उनके चेहरे कैमरे से छिपते हुए कैसे नज़र आएंगे क्योंकि एनसीबी ने ठान लिया है कि ड्रग्स अब बॉलीवुड के लिए डरावने सपने से कम नही माना जायेगा।
आपको बता दें कि 2019 के एक वीडियो ने कारण जौहर सहित तमाम मशहूर फिल्मी चेहरे को शर्मसार कर दिया है जिसमे शिकायत के बाद अब एनसीबी उसकी भी जांच जल्द शुरू करेगा और अगर जांच में कुछ सच्चाई सामने आई तो मलाईका, वरुण धवन, अर्जुन कपूर सहित कई वो लोग जो उस वीडियो में थे उनका क्या हश्र होगा और उनसे कितने और राज बाहर आएंगे ये देखना भी दिलचस्प होगा अब वाकई लगने लगा है कि ये ज़रूरी नही की रील लाइफ का हीरो या हीरोइन रियल लाइफ में भी वैसे ही हों।