28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

तंबाकू खाने पर योगी आदित्यनाथ के ड्राइवर पर लगा 500 रुपये का जुर्माना



लखनऊ। सचिवालय को ‘टोबैको फ्री’ बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभियान की जद में उनका ड्राइवर आ गया। सचिवालय प्रशासन के उड़नदस्ते ने ड्राइवर को खैनी (तंबाकू) खाते पकड़ लिया और बतौर जुर्माना पांच सौ रुपये की रसीद काट दी गई।

मुख्यमंत्री दोपहर में लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में सरकारी कामकाज निस्तारित कर रहे थे, काफिले की गाडि़यां परिसर में खड़ी थी। इसी दौरान एंटी टोबैको दस्ता ने छानबीन शुरू की, जिसमें ड्राइवर आदित्य प्रकाश को खैनी खाते हुए पकड़ लिया गया। उस पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

ध्यान रहे, मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर को टोबैको फ्री क्षेत्र बनाने का निर्देश दिया था। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सचिवालय प्रशासन को उड़नदस्ता बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे सचिवालय परिसर को साफ सुथरा बनाने में न सिर्फ मदद मिलेगी बल्कि कर्मचारियों तंबाकू जनित बीमारियों से बचाने में मदद मिलेगी। संघ भी इस अभियान में कारगार भूमिका निभाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें